
देहरादून । आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में युवाओं को दक्ष बनाने हेतु आरंभ किये गये “युवा आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम” का प्रथम बैच आज दिनांक 19 अक्टूबर 2025 को SDRF वाहिनी मुख्यालय, जौलीग्रांट में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सेनानायक अर्पण यदुवंशी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 34 स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान सेनानायक ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “आपदा मित्र” के रूप में ये युवा भविष्य में राज्य की आपदा तैयारियों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण केवल ज्ञान प्रदान करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह युवाओं में सेवा भावना, अनुशासन, नेतृत्व और उत्तरदायित्व की भावना को भी प्रोत्साहित करता है। उल्लेखनीय है कि SDRF द्वारा आयोजित यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) एवं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) के संयुक्त तत्वाधान में संचालित किया जा रहा है। प्रथम बैच का यह 7 दिवसीय प्रशिक्षण 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को फर्स्ट एड, जनरल डिजास्टर मैनेजमेंट, सर्च तकनीक (Search Technique), रोप रेस्क्यू (Rope Rescue) आदि विषयों पर सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर इंस्पेक्टर प्रमोद रावत, सब-इंस्पेक्टर अनूप रमोला सहित SDRF वाहिनी मुख्यालय के अधिकारीगण एवं प्रशिक्षक दल उपस्थित रहे।