उत्तराखंडदेहरादून

डीआईटी विश्वविद्यालय में मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

देहरादून। डीआईटी विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस वर्ष का विषय था – “थिंक हेल्थ, थिंक फार्मासिस्ट।” कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य देखभाल में फार्मासिस्ट की अनिवार्य भूमिका को उजागर करना था, जिसमें शैक्षणिक सत्रों, प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक गतिविधियों का समावेश रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत फार्मेसी संकाय के डीन प्रो. जी.टी. कुलकर्णी द्वारा स्वागत भाषण से हुई, जिनके साथ डॉ. मंदीप अरोड़ा, प्रमुख, फार्मेसी संकाय उपस्थित रहे।

उद्घाटन सत्र में डॉ. अनुज पाठक, हेड, कृष्णापथ इंडस्ट्रियल रिसर्च कंसल्टेंसी फाउंडेशन द्वारा कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स एंड एंटरप्रेन्योरशिप विषय पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि कॉस्मेटिक उत्पाद उद्यमिता का अर्थ है सौंदर्य एवं व्यक्तिगत देखभाल उत्पादों का विकास, निर्माण और विपणन, साथ ही उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं और नियामक मानकों को ध्यान में रखना। उन्होंने नवाचार, ब्रांडिंग, गुणवत्ता नियंत्रण और रणनीतिक व्यावसायिक योजना के महत्व पर जोर देते हुए छात्रों को नवाचारपूर्ण करियर अपनाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में क्विज़, शतरंज, पेंटिंग, रंगोली, वाद-विवाद एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों जैसी अंतर-विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए फार्मास्यूटिकल ज्ञान को वास्तविक जीवन से जोड़ा। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

परिणाम इस प्रकार रहे:

क्विज़: प्रथम – उज्ज्वल सैनी, द्वितीय – याशिका रौतेला, तृतीय – मितलेश यादव;

रंगोली: प्रथम – स्तुति कश्यप एवं माही, द्वितीय – प्रियल–तान्या–साक्षियो, तृतीय – प्रयाना–शिवांगी–साक्षी;

शतरंज: विजेता – देवांश पासरिचा, प्रथम रनर-अप – सेलेस्टीन साजी, द्वितीय रनर-अप – दिव्यांशु नेगी;

वाद-विवाद: प्रथम – अरुण नौटियाल, द्वितीय – याशिका रौतेला, तृतीय – पावनी;

कविता पाठ: विजेता – आयुष कुमार पटेल, रनर-अप – अमन कुमार;

गायन: प्रथम – अरुण नौटियाल, द्वितीय – प्रियल नेगी, तृतीय – उमेश गुरंग;

नृत्य: प्रथम – प्रभात रंजन पाटी, द्वितीय – पायल गोस्वामी, तृतीय – रोनित बिस्वास।

कार्यक्रम का वोट ऑफ थैंक्स डॉ. राजीव कुमार शर्मा (आयोजन सचिव, अध्यक्ष APTI – उत्तराखंड राज्य शाखा, सह-प्रोफेसर, फार्मेसी संकाय) द्वारा प्रस्तुत किया गया।

समापन सत्र में “फार्मासिस्ट ऑफ द ईयर” पुरस्कार भारती बिष्ट को और “अकादमिक एक्सीलेंस” पुरस्कार सेलेस्टीन साजी को प्रदान किया गया। इस अवसर ने छात्रों को शैक्षणिक और व्यावसायिक उत्कृष्टता की ओर प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का संचालन संकाय समन्वयक विभूति पापला (सहायक प्रोफेसर, फार्मेसी संकाय) और एंगलीना किस्कु (सहायक प्रोफेसर, फार्मेसी संकाय) ने किया। फार्मेसी संकाय के सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button