डोईवाला में भाजपा ने बृजभूषण गैरोला पर खेला दांव

डोईवाला में भाजपा ने बृज भूषण गैरोला पर खेला दांव
देहरादून।
डोईवाला विधानसभा से त्रिवेंद्र रावत ने जब चुनाव लड़ने से इनकार किया तो राजनीतिक गलियारों में यह हवा होने लग गई कि उनकी जगह लड़ने कौन आएगा। कई प्रकार के नाम उछाले गए और कल जिस प्रकार से बाहरी प्रत्याशियों का विरोध होने लगा। उसके बाद राजनैतिक रूप से तमाम तरह के कयास लगने शुरू हो गए थे । कल दीप्ति रावत का नाम भी तेजी से ट्रेंड कर रहा था पर फिर उसके बाद सोशल मीडिया में सौरभ थपलियाल का नाम तेजी से चलाया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, त्रिवेंद्र रावत ने अपने पुराने सहयोगी रहे बृज भूषण गैरोला पर ही दांव खेला। बृज भूषण गैरोला का टिकट फाइनल होने के बाद समर्थक और टिकट के दावेदार जो स्थानीय प्रत्याशी की बात कर रहे थे। जिस अंदाज में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बृजभूषण गैरोला को टिकट दिलाया है वह उन्हें जीत दिलाने में कितना कामयाब होते हैं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।