कांग्रेस की कुछ सीटों पर हो सकता है बदलाव, प्रत्याशियों के सिम्बल रोके

कांग्रेस की कुछ सीटों पर हो सकता है बदलाव, प्रत्याशियों के सिम्बल रोके
देहरादून।
कांग्रेस दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद बनी स्थितियों को देखते हुए कुछ सीटों पर पुनर्विचार करने की सोच रही है। चर्चाओं में हरीश रावत की चर्चित सीट रामनगर व अपनों के ही निशाने पर आये सूर्यकांत धस्माना की देहरादून कैंट सीट भी शामिल है। राजनीति में अंतिम समय तक हर तरह के निर्णय की संभावना बनी रही है। इसलिए पुनर्विचार जैसी हवाओं पर अभी नजर ही रखी जा सकती है।
रामनगर में हरीश रावत व रणजीत रावत के बीच सुलह न होने की हालत में रावत को हरिद्वार ग्रामीण में शिफ्ट करने की बातें हवा में तैरने लगी हैं। इसी तरह कालाढूंगी‚ ड़ोईवाला, लैंसडौन व ऋषिकेश के साथ ही देहरादून कैंट पर भी पुनर्विचार जैसी बातें पार्टी के भीतर से ही सामने आ रही हैं। ऋषिकेश व ड़ोईवाला में कमजोर प्रत्याशी उतारे जाने की बातें पार्टी के भीतर ही हो रही हैं। एक–एक सीट की संभावित जीत का आंकड़ा बटोरने में लगे राजनीतिक दलों के लिए यह संक्रमणकाल जैसा दिख रहा है। कथित संशोधन के साथ सामने आ रही चर्चाओं में कैंट सीट का भी नाम जुड़़ गया है। वहीं कांग्रेस के शेष बची छह सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा बुधवार रात या बृहस्पतिवार सुबह तक होने की संभावना है।