रायपुर से भाजपा प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ करोड़ों के मालिक, नामांकन करने में दिया ब्यौरा

रायपुर से भाजपा प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ करोड़ों के मालिक, नामांकन करने में दिया ब्यौरा
देहरादून। रायपुर से भाजपा प्रत्याशी उमेश शर्मा एवं उनकी पत्नी के पास 12 एकड़ से ज्यादा जमीन है। वे करोड़ों के मालिक हैं।जबकि कोई क्रिमिनल केस नहीं है। उमेश शर्मा ने नॉमिनेशन भरते समय अपनी चल अचल संपत्ति का ब्यौरा रिटर्निंग अफसर के सामने दिया है।
ये है काऊ की वखत
काऊ के पास वर्तमान में पास दो लाख 95 हजार और पत्नी सुबोधिनी शर्मा के पास एक लाख 85 हजार रुपये नगद हैं। अलग—अलग बैंक खातों में उनके एक करोड़ 63 लाख से अधिक की राशि जमा है। काऊ के पास 2014 मॉडल की स्कार्पियो गाड़ी है। जिसका मूल्य पांच लाख रुपये और उनकी पत्नी के पास 2009 मॉडल की टाटा इंडिगो है। जिसकी मौजूदा कीमत एक लाख रुपये है। उनकी पत्नी के पास 25 तोला सोना भी है। जिसका मूल्य 1 लाख रुपये है। काऊ के पास एक करोड़ 14 लाख 36 हजार 740 मूल्य की चल संपति है। जबकि उनकी पत्नी 22 लाख 56 हजार 327 की चल संपति की मालकिन है। काऊ के पास देहरादून से लेकर टिहरी तक अलग—अलग स्थानों पर 2.187 एकड़ कृषि भूमि है। जिसका बाजार मूल्य 96 लाख है। 88 लाख की व्यवसायिक प्रोपर्टी व 90 लाख बाजार मूल्य वाले आवासीय भवन के स्वामी वह हैं। उनकी पत्नी के नाम पर अलग—अलग स्थानों पर 10 एकड़ कृषि भूमि है। जिसका बाजार मूल्य एक करोड़ 10 लाख रुपये है। इसके अलावा 45 लाख की कार्मिशियल प्रोपर्टी व 50 लाख मूल्य वाले आवासीय भवन की मालकिन भी वह है। इस तरह काऊ के पास दो करोड़ 74 लाख से अधिक की अचल संपति और उनकी पत्नी सुबोधिनी के पास दो करोड़ 50 लाख की अचल संपति है। काऊ और उनकी पत्नी की चल व अचल संपत्ति को कुल योग छह करोड़ 15 लाख 97 हजार 767 है। हालांकि पांच लाख 28 हजार का बैंक लोन भी है। डीएवीपीजी कालेज से बीए करने वाले काऊ पर वर्तमान में कोई आपराधिक मामला नहीं है।