उत्तराखंड
कोविड के बीच शहर को नामांकनों के जूलूसों से राहत:::काऊ ने सादगी के साथ किया रायपुर सीट से नामांकन

कोविड के बीच शहर को नामांकनों के जूलूसों से राहत:::काऊ ने सादगी के साथ किया रायपुर सीट से नामांकन
देहरादून। कोविड नियमों का पालन करते हुए रायपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ ने नामांकन दाखिल किया है। नामंकन दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ का कहना है कि भाजपा नेतृत्व ने दोबारा उनको रायपुर सीट की जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके लिए वो उनका धन्यवाद करते है।