
चमोली। पर्वतीय जिलों में मानसूनी की बारिश का सिलसिला जहां थमने का नाम नहीं ले रहा वहीं अब उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है। मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के बीच चमोली जिले के सीमांत क्षेत्र ज्योतिर्मठ और आसपास के क्षेत्रों में ठंड ने वक्त से पहले दस्तक दी है। देर रात से लगातार हो रही झमाझम बारिश और पहाड़ी चोटियों पर बर्फबारी ने वातावरण को ठंडा बना दिया है। स्थानीय लोगों और पर्यटकों के मुताबिक बद्रीनाथ धाम से लेकर ज्योतिर्मठ तक ठंड का असर साफ दिखाई दे रहा है।
बद्रीनाथ के होटल कारोबारियों ने बताया कि धाम की ऊंची चोटियों में देर रात से बर्फबारी जारी है जिससे तापमान में अचानक गिरावट आ गई है। मौसम ठंडा होते ही लोग जैकेट और स्वेटर में लिपटे नजर आ रहे हैं।
वैज्ञानिकों के मुताबिक इस बार मानसूनी बारिश के साथ-साथ वेस्टर्न डिस्टर्बेस का भी असर देखा जा रहा है जिसके चलते ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सीजन का पहला हिमपात दर्ज किया गया है। चिनाप वैली, कागभुशंडी क्षेत्र, नीलकंठ पर्वत, नर-नारायण, कुबेर पर्वत, माणा घाटी और सतोपंत जैसे क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी हो रही है। इससे न केवल धाम का तापमान लुढ़का है बल्कि चारों ओर शीतलहर का असर भी दिखाई देने लगा है।
प्रशासन ने मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए लोगों को अलर्ट रहने को कहा है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में आवाजाही के दौरान सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी जा रही है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की अपील की गई है। पहाड़ों पर जारी बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी ने यह साफ कर दिया है कि इस बार सर्दी समय से पहले दस्तक दे रही है।