
चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देशों के क्रम में जनपद चमोली के ग्रामसभा गिरसा के हण्ज, जिलासू क्षेत्र में भूस्खलन की सूचना प्राप्त होते ही मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अशीम देब, पशु चिकित्सा अधिकारियों एवं एलईओ की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचे।अधिकारियों द्वारा प्रभावित पशुपालकों को आवश्यक सहयोग एवं चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई गई।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अशीम देब ने बताया कि विभाग की ओर से प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी तथा पशुओं के उपचार और देखभाल के लिए टीम लगातार क्षेत्र में कार्यरत रहेगी।
उन्होंने बताया भूस्खलन की इस घटना में तीन गौशालाएँ क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे में 2 मवेशी एवं 1 कुत्ता घायल हो गए, जिनका मौके पर ही उपचार किया गया तथा उनका इलाज जारी है। वहीं, 1 गाय एवं 1 बकरी की मृत्यु हो गई। पशुपालक के अनुसार लगभग 10 बकरियां अभी भी लापता बताई गई हैं, जिनकी खोजबीन की जा रही है।
घटनास्थल पर वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश कुमार शर्मा, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. गोपाल जायसवाल, पशुधन प्रसार अधिकारी संदीप तोपाल एवं नरेंद्र गुसाईं भी मौजूद रहे।