
रास्ते में पुलिस ने रोका, धरने पर बैठे
देहरादून। नियुक्ति की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच करने जा रहे प्रदेशभर के एलटी चयनित अभ्यर्थियों को पुलिस ने हाथीबड़कला के पास रोका। अभ्यर्थी नारेबाजी कर धरने पर बैठे। परेड ग्राउंड में एकत्रित होने के बाद अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया। केंद्रीय विद्यालय हाथीबड़कला से पहले ही पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोका। इसके बाद भी कुछ अभ्यर्थी बेरीकेडिंग पार करने की कोशिश करने लगे हालांकि पुलिस के समझने के बाद वहीं धरने पर बैठ गए। कहा कि एलटी भर्ती परीक्षा में 1371 अभ्यर्थी के चयन होने के एक वर्ष के बाद भी नियुक्ति पत्र का विलंब हो रहा है।
सरकार ने एक असफल अभ्यर्थी की गलत रिट याचिका के कारण 1371 अभ्यर्थियों को नियुक्ति से वंचित रखा है। बीते 16 अप्रैल से शिक्षा निदेशालय में अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं। यदि एक हफ्ते में नियुक्ति नहीं हुई तो पांच सितंबर को शिक्षक दिवस को काला दिवस के रूप में मनाएंगे। इस मौके पर जगदीश रावत, गुरुदेव राणा, पुष्कर बिष्ट, अजय जोशी, पंकज कार्की, नेहा आर्या, रेखा पुंडीर आदि मौजूद रहे।