
सेलाकुई : सेलाकुई स्थित माया देवी विश्वविद्यालय में “संस्कारारम्भ 2025” के छठवें दिन नये छात्र-छात्राओं के स्वागत समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय के अध्यक्ष एम.एल. जुयाल एवं उपाध्यक्षा डॉ. तृप्ति जुयाल सेमवाल की उपस्थिति तथा कुलपति प्रो. डॉ. आशीष सेमवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर उत्तराखंड राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित रहे। विश्वविद्यालय की ओर से अध्यक्ष एवं कुलपति महोदय ने उनका स्वागत किया।
छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सांसद भट्ट ने कहा कि माया देवी विश्वविद्यालय न केवल शैक्षिक सुविधाओं से सुसज्जित है बल्कि छात्रों को ज्ञान के साथ उत्तम संस्कार देने में भी सक्षम है। उन्होंने कहा कि सच्ची लगन और निष्ठा से प्रतिभा कहीं से भी प्राप्त की जा सकती है। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को निरन्तर सीखते रहने और अपनी प्रतिभा में निखार लाने का संदेश दिया।
कुलपति प्रो. डॉ. आशीष सेमवाल ने अपने संबोधन में कहा कि 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने हेतु हमें सही समय, सही कार्य और सही सोच के साथ आगे बढ़ना होगा।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डायरेक्टर जनरल गौरव जुयाल, प्रतिकुलपति डॉ. संदीप विजय, डॉ. एच.एल. उपाध्याय, डॉ. सीता जुयाल एवं अन्य विभागीय अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।