उत्तराखंडदेहरादून

डीबीएस ग्लोबल विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘ड्रीम्स-2025’ का भव्य आयोजन

देहरादून। डीबीएस ग्लोबल विश्वविद्यालय, देहरादून में शुक्रवार को डिजिटल दृढ़ता हेतु पारिस्थितिक प्रगति, प्रबंधन एवं स्थिरता (ड्रीम्स-2025) अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का भव्य शुभारंभ हुआ। दो दिवसीय इस आयोजन में भारत के 25 राज्यों तथा 6 देशों से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें 800 से अधिक प्रतिभागी और 350 से ज्यादा शोधपत्र प्रस्तुत हुए।
सम्मेलन में मलेशिया विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मह्सा विश्वविद्यालय, यूनिमी (मलेशिया), गेदिक विश्वविद्यालय (तुर्की) तथा बीसी शिक्षा संस्थान (सिंगापुर) ने सक्रिय सहयोग दिया।

मुख्य अतिथि डॉ. इंद्रेश कुमार (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) ने कहा-आज का युग डिजिटल परिवर्तन का युग है। यदि इसे सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण से जोड़ा जाए तो समाज और राष्ट्र दोनों नई दिशा पाएंगे। युवा शक्ति इस बदलाव की सबसे बड़ी ताक़त है।
विशिष्ट अतिथि गोपाल कृष्ण अग्रवाल (अर्थशास्त्री व वरिष्ठ प्रबंधन विशेषज्ञ) ने कहा- भविष्य की अर्थव्यवस्था डिजिटल नवाचार और जिम्मेदार प्रबंधन पर आधारित होगी। ऐसे प्रयास हमें ठोस दिशा देते हैं।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, कुलपति डॉ. संजय जसोल, सम्मेलन अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) राजीव भारद्वाज तथा प्रबंधक दल उपस्थित रहे। अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने कहा ड्रीम्स-2025 हमारी उस प्रतिबद्धता का प्रमाण है जिससे हम वैश्विक स्तर पर शोध और नवाचार को बढ़ावा दे रहे हैं।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय नेतृत्व की गरिमामयी उपस्थिति में अध्यक्ष  मोहित अग्रवाल, कुलपति डॉ. संजय जसोल, रजिस्ट्रार डॉ. रोहित रस्तोगी, कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष एवं प्रो-वाइस चांसलर (डॉ.) राजीव भारद्वाज और प्रो-वाइस चांसलर डॉ. मनीष प्रतीक उपस्थित रहे। कुलपति डॉ. संजय जसोल ने कहा कि यह सम्मेलन वैश्विक विमर्श का सशक्त मंच है, जो आने वाले वर्षों की दिशा तय करेगा। डीबीएस ग्लोबल विश्वविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ समाज और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दे रहा है। ड्रीम्स-2025 सम्मेलन इसी प्रतिबद्धता का सशक्त प्रमाण है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button