देहरादून।
पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को भाजपा से बर्खास्त करने के मामले में वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी और भाजपा से धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने कहा कि मेने पहले ही कहा था कि जो पार्टी के अनुशासन की लक्ष्मण रेखा पार करेगा, उसे पार्टी बहार का रास्ता दिखा देगी। हरक सिंह रावत के मामले में ये ही हुआ। चमोली ने कहा जब हरक सिंह रावत टिकट को दवाब की राजनीति कर रहे थे, तभी उन्होंने कह दिया था कि अनुशासन तोड़ने पर पार्टी कभी भी कार्रवाई कर सकती है, ये ही हुआ। अब ये बात उनको भी समझनी चाहिए, जो पार्टी का अनुशासन तोड़ रहे हैं। पार्टी का अनुशासन पहले है। इसलिए उनकी अपील है कि इस चुनाव में कार्यकर्ता अनुशासन बनाकर रखे और पार्टी को इस विधानसभा में विजयी बनाएं।