उत्तराखंड
सीएम धामी बोले टिकट के लिए दबाव की राजनीति पर हरक सिंह रावत को किया पार्टी से बाहर
देहरादून।
पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को भाजपा से बर्खास्त करने के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान आया है। सीएम ने साफ कहा कि पार्टी में कोई भी अनुशासनहीनता करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। कहा कि हरक सिंह रावत पार्टी में टिकट पाने के लिए दबाव की राजनीति कर रहे थे। पार्टी का सिद्धांत है एक परिवार एक टिकट। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए बड़ा संदेश दिया है।