पोट्रेट (स्केच) के क्षेत्र में देहरादून के अभिशौर्य सकलानी ने बनाई पहचान, बॉलीवुड स्टार से लेकर उत्तराखंड की कई हस्तियों के बना चुके हैं पोट्रेट
पोट्रेट (स्केच) के क्षेत्र में देहरादून के अभिशौर्य सकलानी ने बनाई पहचान, बॉलीवुड स्टार से लेकर उत्तराखंड की कई हस्तियों के बना चुके हैं पोट्रेट
देहरादून।
प्रतिभा के धनी और देहरादून के गोविंदगढ़ निवासी 12 वर्षीय अभिशौर्य सकलानी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उन्होंने अपनी कला के माध्यम से पोट्रेट यानी स्केच के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। अभिशौर्य ने अब तक बालीवुड स्टार से उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्रियों, मुख्यमंत्री तक के पोर्टेट बनाकर उन्हें भेंट कर चुके है। फिल्म स्टार सोनू सूद ने तो अभिशौर्य के पोर्टेट को अपने इंस्टाग्राम में भी शेयर कर उनकी कला की तारीफ की थी। वहीं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अभिशौर्य के बनाए गए उनके पोट्रेट को अपने ट्वीटर अकांउट से शेयर कर बधाई दी थी। इसके साथ ही उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को भी अभिशौर्य पोर्टेट बनाकर भेंट कर चुके हैं। उन्होंने भी फेसबुक पर अभिशौर्य के पोर्टेट की तारीफ की है। इसके साथ ही कई प्रसिद्ध लोगों के पोर्टेट बनाकर अभिशौर्य उन्हें भेंट कर चुका है। अभिशौर्य की कला को देखते हुए कई सामाजिक संगठनों ने उन्हें सम्मानित किया है। अभिशौर्य के पिताजी अनुपम सकलानी ने बताता की अभिशौर्य कक्षा सात में सेंट जोजफ्स एकेडमी में अध्ययनरत है। अनुपम सकलानी एक दैनिक समाचार पत्र में वरिष्ठ पत्रकार हैं।