उत्तराखंडदेहरादून

आर्यन स्कूल में ‘स्पिन ए यार्न’ स्टोरीटेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन

 देहरादून : आर्यन स्कूल में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए ‘स्पिन ए यार्न’ नामक स्टोरीटेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों की प्रतिभा ने सबका मन मोह लिया। इस प्रतियोगिता में जज के रूप में प्रिंसिपल बी. दासगुप्ता और अंग्रेजी विभाग की प्रमुख आशिमा चांदना उपस्थित रहीं।

‘थर्स्टी क्रो’ और ‘द ऑनेस्ट वुडकट्टर’ जैसी सदाबहार कहानियों से लेकर ‘टफी, द टॉकिंग टर्टल’ और ‘द मैजिकल पेंटब्रश’ जैसी कल्पनाशील कहानियों तक, छात्रों ने रंग-बिरंगे हस्तनिर्मित प्रॉप्स, प्रभावशाली हावभाव और सटीक वॉइस मॉड्यूलेशन के साथ अपने प्रस्तुतिकरण को जीवंत बना दिया। उनकी आत्मविश्वास से भरी प्रस्तुति, स्पष्ट उच्चारण और नाटकीय शैली ने दर्शकों और निर्णायकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस प्रतियोगिता ने छात्रों को न केवल मंच पर बोलने के कौशल को निखारने का अवसर दिया, बल्कि उन्हें स्टोरीटेलिंग की कला को समझने और अनुभव करने का भी मौका मिला। प्रतिभागियों का मूल्यांकन उनकी कहानी की विषयवस्तु, स्पष्टता, अभिव्यक्ति, आत्मविश्वास, प्रॉप्स के उपयोग और समग्र प्रस्तुति के आधार पर किया गया।

इस प्रतियोगिता में कक्षा 1 से ताशी बोरवाल, कक्षा 2 से शौर्य प्रताप सिंह, कक्षा 3 से इनाया चांदना, कक्षा 4 से अनन्या श्री, कक्षा 5 से कबीर ढींगरा, कक्षा 6 से अनिल मेहता, कक्षा 7 से मितुल भुवानिया और कक्षा 8 से शौर्य भगत विजेता के रूप में उभरे।

कार्यक्रम के दौरान प्रिंसिपल बी. दासगुप्ता ने कहा, “स्टोरीटेलिंग की कला केवल शब्दों की नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, कल्पनाशक्ति और जुड़ाव की होती है। आज हमारे छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से अभिव्यक्ति की ताकत और रचनात्मकता की सुंदरता को बखूबी प्रदर्शित किया है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button