उत्तराखंडदेहरादून

फ्लो उत्तराखंड द्वारा ‘महिलाओं के नेतृत्व में ब्रांडिंग और व्यवसाय विकास’ पर ऑनलाइन वेबिनार आयोजित

शार्क टैंक में शामिल ब्रांड क्वर्कस्मिथ ने साझा की अपनी उद्यमिता यात्रा

देहरादून: फ़िक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर ने चेयरपर्सन डॉ. गीता खन्ना के नेतृत्व में, कायरोस कॉन्शसनेस और हरज़िंदगी.कॉम के सहयोग से एक ऑनलाइन वेबिनार ‘स्मिथिंग सक्सेस – फ्रॉम कॉन्सेप्ट टू शार्क टैंक’ का आयोजन किया।

इस वर्चुअल सत्र में ‘क्वर्कस्मिथ’ की सह-संस्थापक बहनें – प्रज्ञा बत्रा और दिव्या बत्रा – मुख्य वक्ता रहीं। संवाद का संचालन किया मेघा ममगैंन ने, जो जगरण न्यू मीडिया में हेल्थ एवं लाइफस्टाइल की मैनेजिंग एडिटर हैं।

फ्लो उत्तराखंड की पूर्व अध्यक्षा (2021–22) और ब्रांडिंग, मार्केटिंग व मीडिया की प्रमुख कोमल बत्रा ने डे चेयर की भूमिका निभाई और महिला-नेतृत्व वाले उद्यमों को मंच, मार्गदर्शन और सीखने के अवसर देने के फ्लो के प्रयासों को रेखांकित किया।

यह सत्र फ्लो उत्तराखंड की ब्रांडिंग, मार्केटिंग व मीडिया पहल के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें ऐसे महिला उद्यमियों की प्रेरणादायक कहानियों को सामने लाया गया, जिन्होंने व्यापार जगत को नए आयाम दिए।

दिव्या और प्रज्ञा ने बताया कि कैसे उन्होंने एक-दूसरे को हस्तनिर्मित ज्वेलरी गिफ्ट करने के विचार से प्रेरणा लेकर ‘क्वर्कस्मिथ’ की नींव रखी। दिव्या ने कहा, “जब मैं अपने लिए कुछ बनाती हूं, तो वह मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ होता है। मेरी बहन ने ही मेरे उस स्पार्क को पहचाना और मुझे और लोगों तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया।”

उन्होंने साझा किया कि कैसे उन्होंने शुरूआती दिनों में पॉप-अप स्टॉल्स के ज़रिए प्रयोग किए, अपने दिल की सुनी, और मुनाफे के बजाय जुनून और उद्देश्य को प्राथमिकता दी। प्रज्ञा ने कहा, “हमारे लिए सवाल यह नहीं था कि पैसा कब आएगा, बल्कि यह था कि हम कितने लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे।”

बत्रा बहनों ने रचनात्मक स्वतंत्रता और प्रामाणिकता को अपनी सफलता की कुंजी बताया – गुण जो उन्होंने अपने पालन-पोषण से सीखे। दिव्या ने कहा, “मैं अपनी ही ब्रांड के लिए मॉडलिंग करती हूं। ब्रांड की शुरुआत हम दोनों बहनों से हुई थीं, और आज भी ब्रांड में हमारा एकजुट होना झलकता है।”

सत्र में यह भी बताया गया कि सोशल मीडिया, स्टोरीटेलिंग और ऑनलाइन कम्युनिटी कैसे एक ‘कल्ट ब्रांड’ बनाने में सहायक होते हैं। दिव्या ने कहा, “हम पूरी तरह से ऑनलाइन हैं, और जिन लोगों तक हमें पहुंचना है, वे भी ऑनलाइन हैं। आउटबाउंड पीआर, असली कंटेंट और मीडिया कवरेज – जैसे शार्क टैंक – ने हमें विश्वसनीयता दिलाई।”

क्वर्कस्मिथ को शार्क टैंक में आने का अवसर ब्रांड के 7 साल के जैविक विकास के बाद मिला और इसने उन्हें एक राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाई।

सत्र में कार्यस्थल में महिला सशक्तिकरण पर भी ज़ोर दिया गया, जिसमें बताया गया की क्वर्कस्मिथ की 60% टीम महिलाएं हैं। ब्रांड ने महिला प्रोडक्शन मैनेजर की नियुक्ति से लेकर महिला कारीगरों को टीम लीडर बनने का अवसर दिया है। “शुरुआत में यह एक कठिन कार्य था, लेकिन आज हमारे पास महिला टीम लीडर्स हैं – और यह बदलाव बेहद सशक्त है,” दिव्या ने कहा।

प्रज्ञा ने कहा, “जब महिलाएं मिलकर काम करती हैं, तो वहां कृतज्ञता, सहानुभूति और सम्मान की एक खास भावना होती है। यह सिर्फ कौशल की बात नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और विकल्प देने की बात है।”

दिव्या द्वारा एक भावुक कविता की प्रस्तुति भी हुई, जिसमें ‘सीखा दिया आदर करना, बातें सुनना’ जैसी पंक्तियां महिलाओं की रचनात्मकता और गरिमा को दर्शाती हैं।

सत्र की मॉडरेटर मेघा ममगैंन ने संवाद को बखूबी दिशा दी – ब्रांड बिल्डिंग, डिजिटल युग में दृश्यता और कम्युनिटी एंगेजमेंट जैसे अहम विषयों पर चर्चा हुई।

सत्र का समापन इंटरएक्टिव प्रश्नोत्तर के साथ हुआ, जिसमें देशभर से प्रतिभागियों ने ज़ूम के माध्यम से भाग लिया और बत्रा बहनों की कहानी से प्रेरित हुए।

फ्लो की नेशनल पास्ट प्रेसिडेंट किरण गेरा ने क्विर्कस्मिथ के ज्वेलरी डिज़ाइनों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कलेक्शन व्यावसायिक बैठकों में भी पहनने योग्य है और किसी प्रकार की समझौता नहीं करता।

फ्लो उत्तराखंड की चेयरपर्सन डॉ. गीता खन्ना ने कहा, “दिव्या और प्रज्ञा ने न सिर्फ़ अपनी कहानी साझा की, बल्कि साहस, रचनात्मकता और प्रतिबद्धता की एक मास्टरक्लास पेश की। उनका स्पष्ट दृष्टिकोण, प्रामाणिकता और व्यापारिक समझ वास्तव में प्रेरणादायक है। हम गर्व से ऐसे महिला उद्यमियों को मंच प्रदान करते हैं जो एक समावेशी, रचनात्मक और सशक्त भविष्य का निर्माण कर रही हैं।”

इस वेबिनार में फ्लो उत्तराखंड की फाउंडिंग प्रेसिडेंट वासवी भरतराम, पास्ट प्रेसिडेंट डॉ. कुसुम अंसल, नेशनल गवर्निंग बॉडी मेंबर्स – रितु चब्बारिया, शालिनी बेरीवाल, डॉ. नेहा शर्मा; पास्ट चेयरपर्सन्स किरण भट्ट व चारु चौहान; एवं कार्यकारिणी सदस्य – त्रिप्ती बहल, स्मृति बत्ता, मनीत, हरप्रीत, निशा – सहित फ़िक्की फ्लो की पैन इंडिया मेंबर्स, हरज़िंदगी.कॉम व क्वर्कस्मिथ की टीम उपस्थित रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button