धर्मपुर वार्ड में अब मिलेगा भरपूर पानी, पानी की लाइन डालने का स्थानीय विधायक उमेश शर्मा ने किया शिलान्यास

धर्मपुर वार्ड में स्थानीय विधायक उमेश शर्मा काऊ ने किया पानी की लाइन का शिलान्यास
देहरादून।
शनिवार को सुबह भाजपा से रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने नेहरू कॉलोनी स्थित हटवाल चौक पर धर्मपुर वार्ड में पानी की लाइन डालने के लिए शुभारंभ किया। बारिश के बीच रायपुर विधायक ने पानी की नई लाइन डालने का शिलान्यास किया।
रायपुर विधायक उमेश शर्मा उमेश शर्मा ने बताया कि पानी की नई लाइन डलने से तमाम लोगों को आने वाले समय में फायदा मिलेगा। रायपुर विधायक ने कहा कि वह क्षेत्र की जनता के समस्याओं के निराकारण के हमेशा साथ हैं।
भाजपा से स्थानीय नेता राजीव टोडी ने कहा कि पानी की नई लाइन डलने के बाद कई लोगों को खासकर गर्मियों में पानी की समस्या से निजात मिल जाएगी। राजीव टोडी ने रायपुर विधायक का आभार जताया। इस दौरान भाजपा नेता राजीव टोडी, भाजपा नेत्री अर्चना बागड़ी, रिचा नैथानी, अर्चना मनोरी, लता टोडी, आशा भारद्वाज, रजनी बिष्ट, संपति देवी, जे एस तोमर, दमयंती बहुगुणा, चमन लाल शर्मा, पीसी जायसवाल, हरीश चंद्र पांडे, अशोक टोडी, शरण जीत कौर, बसंती देवी, मंजू गुप्ता, बिरजू थपलियाल समेत कई लोग मौजूद रहे।