उत्तराखंड
आफत: उत्तराखंड में कोरोना के 505 नए मामले, देहरादून में ही 253 कोरोना मरीज मिले
आफत: उत्तराखंड में कोरोना के 505 नए मामले, देहरादून में ही 253 कोरोना मरीज मिले
देहरादून।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को राज्य में कोरोना के 505 मामले आए हैैं। इससे पहले बीते साल 9 जून को संक्रमितों का दैनिक आंकड़ा पांच सौ के पार गया था। उसके बाद से एक दिन में संक्रमित मिले व्यक्तियों की यह सर्वाधिक संख्या है। राज्य की राजधानी दून कोरोना का हाटस्पाट बनी हुई है। यहां सबसे ज्यादा 253 नए मामले मिले हैैं। जिले में कोरोना संक्रमण दर 8.7 प्रतिशत पहुंच गई है।