उत्तरप्रदेश

बॉम्बे शर्ट कंपनी स्टोर अब फीनिक्स पलासियो मॉल में

यह लखनऊ का पहला और देशभर का 27वां स्टोर है
लखनऊ:  फैशन ब्रांड बॉम्बे शर्ट कंपनी ने लखनऊ के फीनिक्स पलासियो मॉल में अपना नया स्टोर खोलकर देशभर में और खासकर उत्तर भारत में अपनी मौजूदगी को और मज़बूत किया है। दिल्ली में पहले से ही उनके 4 स्टोर हैं। उनका यह नया स्टोर उनके सभी प्रोडक्ट कैटेगरीज को कवर करता है। यहां मिलने वाली ग्राहक सेवा को उनके क्षेत्र में सबसे बेहतरीन में से एक माना जा रहा है।

2012 में भारत की पहली ऑनलाइन कस्टम-मेड शर्ट ब्रांड के रूप में शुरू हुई यह कंपनी अब एक जाना-माना नाम बन चुकी है। उनके प्रोडक्ट्स में कस्टम-मेड शर्ट्स, रेडीमेड शर्ट्स, टेलर-मेड ब्लेज़र्स, ड्रेस पैंट्स, जीन्स, चाइनो, परफॉर्मेंस पैंट्स और जॉगर्स व हुडीज़ जैसे निटवेअर शामिल हैं। ये अपने फैब्रिक दुनिया के बेहतरीन मिल्स से मंगवाते हैं और इनके कलेक्शन में फॉर्मल से लेकर कैज़ुअल तक, दर्जनों रंगों के लिनेन और कई अन्य विकल्प मौजूद हैं।

बॉम्बे शर्ट कंपनी अपने खास और पर्सनलाइज्ड इन-स्टोर शॉपिंग एक्सपीरियंस के लिए भी जानी जाती है। आप अपनी शर्ट के लिए मनपसंद कपड़ा चुन सकते हैं और फिर उनके इन-हाउस टेलर से फिटिंग करवा सकते हैं। उनके स्टाइलिस्ट आपकी ज़रूरत और पसंद के हिसाब से सही फैब्रिक चुनने में मदद करते हैं और फिर कफ्स, कॉलर जैसी कस्टमाइजेशन के ज़रिए आपके लिए एक खास शर्ट तैयार की जाती है।

कंपनी के सह-संस्थापक और सीओओ आदित्य ‘चिप्पी’ मेहता कहते हैं, “काफ़ी वक्त हो गया था किसी नए शहर में कदम रखे हुए, और लखनऊ तो एक सांस्कृतिक धरोहरों से भरपूर शहर है। हमारे यहां पहले से ही अच्छे खासे ग्राहक हैं, और हमें खुशी है कि अब हम उत्तर भारत में अपने ग्राहकों के और करीब आ पा रहे हैं।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button