उत्तराखंड
पुलिस कर्मियों के परिजनों ने ग्रेड पे बढ़ाने की मांग को किया जमकर प्रदर्शन

पुलिस कर्मियों के परिजनों ने ग्रेड पे बढ़ाने की मांग को किया जमकर प्रदर्शन
देहरादून।
पुलिस कर्मियों के ग्रेड-पे बढ़ाने की मांग को लेकर पुलिस के परिजनों ने सीएम आवास कूच कर प्रदर्शन किया। क पुलिस कर्मियों के परिजनों ने अपनी मांग को जोर से उठाया। पुलिस के परिजनों ने आर-पार की लड़ाई करने की चेतावनी सरकार को दी है। इसी के चलते आज पुलिस के परिजनों ने सीएम आवास कूच किया। हालांकि पुलिस ने इन्हें हाथीबड़कला चौकी के समीप रोक लिया। जहां पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोंक झोंक भी हुई। पुलिसकर्मियों के परिजनों ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।