![](https://janjantakkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-07-at-4.53.39-PM-780x470.jpeg)
देहरादून। एलिम्को कानपुर जगतबंधु सेवा ट्रस्ट एवं प्रथम श्वास संस्था की ओर से 60 वर्ष से अधिक बुजुर्गों हेतु सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन एन आई वी एच में किया गया। इस मौके पर शिविर में कान की मशीन बैसाखी छड़ी बैठने वाली छड़ी व्हीलचेयर चलने में सहायक उपकरण सिविकऑन फॉर्म कमोड वाली कुर्सी घुटने की बेल्ट वॉकर ट्राईसाईकिल इत्यादि निशुल्क वितरित किए गए।
इस मौके पर कमहेड़ा गुरुकुल नारसन खबरेड़ा पुरकाजी से 100 से अधिक लोग पहुंचे हुए थे जिनको यह सब उपकरण मुफ्त में वितरित किए गए । इस मौके पर प्रथम श्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष अनामिका जिंदल ने कहा कि प्रथम श्वास फाउंडेशन हमेशा से ही दिव्यांगों के लिए कार्यरत रहा है और अब उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंच कर कार्य कर रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण आज का यह शिविर है।
शिविर में विधान प्रियांशु भट्ट वंश विश्वास अमन सुहेल ऋतिक सुमित प्रजापति सारांश शिवानी प्रियंका छोटन पेमा मामूनी रविंद्र सिंह आनंद मोंटी कोहली सुनील अग्रवाल तृप्ति सुमन मोना कॉल भक्ति कपूर गणेश रविंद्र रस्तोगी कृति अभिनव आदि लोग मौजूद रहे।