उत्तराखंड
राजपूर से खजांदास का चुनाव प्रचार जोरो पर, ताबातोड़ बैठकें

राजपूर से खजांदास का चुनाव प्रचार जोरो पर, ताबातोड़ बैठकें
देहरादून।
राजपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी खजान दास का प्रचार जोरों पर हो गया है। बैठकों का जोर शुरू हो चुका है। इसी क्रम में भाजपा प्रत्याशी खजांदास ने विधानसभा में कई जगह बैठक की। इसके अलावा जगह-जगह डोर टू डोर प्रचार किया। राजपुर विधानसभा के वरिष्ठ नेता हरीश डोरा ने कहा कि राजपूर विधानसभा में खजानदास जी का प्रचार तेज चल रहा है। बैठक का दौर जारी है। खजान दास जी पिछली बार के मुताबिक अच्छे मतों से जीतेंगे।