बड़ी खबर, देहरादून में मिला ओमिक्रोन का पॉजिटिव केस, स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी

बड़ी खबर, देहरादून में मिला ओमिक्रोन का पॉजिटिव केस, स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी
देहरादून
देहरादून में एक ओमिक्रोम पॉजिटीव केस मिला है। ओमिक्रोम मामला आने के बाद जानकारी देते हुए महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ० तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि देहरादून की कांवली रोड़ निवासी 23 वर्षीय एक युवती बीते 8 दिसम्बर को स्कॉटलैण्ड से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर भारत पहुंची थी। एयरपोर्ट पर उक्त यूवती का सेंपल लिया गया। जांच करने पर आरटीपीसीआररिपोर्ट निगेटीव पाया गया। यह युवती उसी दिन शाम को कार से अपने माता-पिता के साथ देहरादून पहुंची। स्वास्थ्य महानिदेशक ने जानकारी दी कि सीएमओ कार्यालय के आईडीएसपी यूनिट के अनुरोध पर 11 दिसम्बर को युवती से अपना सैम्पल जांच हेतु एसआरएल लैब को अपने घर पर बुलाकर दिया। लैब रिपोर्ट के अनुसार युवती का सैम्पल 12 दिसम्बर को पॉजीटिव पाया गया है। जिसके उपरान्त युवती घर पर ही आईसोलेट हो गयी। युवती को जिला आईडीएसपी यूनिट द्वारा 14 दिनों तक होम आईसोलेशन में रहने तथा होम आईसोलेशन के कड़े निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है।