उत्तराखंडदेश-दुनिया
देहरादून की इन शिक्षिकाओं ने यूक्रेन से बच्चों की सकुशल वापसी को सरकार से लगाई गुहार, देखे वीडियो
देहरादून।
यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध से यूक्रेन में बिगड़े हालात को देखते हुए अब देहरादून की इन तीन शिक्षिकाओं ने अपने बच्चों को सकुशल वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है।
देहरादून के केंद्रीय विद्यालय—2 हाथीबड़कला की शिक्षिका रश्मि बिष्ट, अंजू सिंह और प्रीति पोखरियाल ने यूक्रेन से बच्चों की सकुशल वापसी के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से गुहार लगायी है। रश्मि के बेटे सूर्यांश लविव मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र है।अंजू की बेटी श्रेया खरकीव में एमबीबीएस कर रही है।प्रीति की बेटी आस्था भी लिविव में मेडिकल की छात्रा है। सभी फ्लाइट रद होने से इनके बच्चे वहां फंस गए हैं।