उत्तराखंड
सुपरस्टार अक्षय कुमार ने देहरादून में आइटीबीपी जवानों के साथ वालीबाल मैच खेला, पड़े खबर

सुपरस्टार अक्षय कुमार ने देहरादून में आइटीबीपी जवानों के साथ वालीबाल मैच खेला, पड़े खबर
देहरादून।
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने गुरुवार को भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आइटीबीपी) के सीमाद्वार कैंप परिसर में विश्वस्तरीय सिंथेटिक वालीबाल ग्राउंड का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने आइटीबीपी जवानों के साथ वालीबाल मैच भी खेला। उन्होंने भारतीय सेना व अर्धसैनिक बलों की कर्तव्य परायणता और देश रक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सेना व अर्धसैनिक बलों के जवान व उनके परिवारों से उनका विशेष लगाव है। उन्होंने फिजिकल फिटनेस पर भी विस्तार से बात की और जवानों को कई टिप्स भी दिए।