पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के जन्म दिन में जूटे कई कार्यकर्ता, भाजयुमों कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

देहरादून।
पूर्व मुख्यमंत्री व डोईवाला के विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को अपना 61 वां जन्मदिवस कई कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ मनाया। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व पदाधिकारियों की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें 70 यूनिट से अधिक रक्त उपलब्ध हुआ।
इस दौरान महायज्ञ कर प्रदेश के हर नागरिक की सुख समृद्धि की कामना की। वरिष्ठ नागरिकों और बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने प्रदेश के नागरिकों और खासकर युवा पीढ़ी से अंगदान के लिए आगे आने का आह्वान किया।
इससे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को सुबह अपने डिफेंस कालोनी स्थित आवास में परिजनों के साथ यज्ञ किया। इस मौके पर प्रदेश की खुशहाली और हर नागरिक के सुख -समृद्धि की कामना की। मौके पर मेयर सुनील उनियाल गामा ने आवास पर आकर त्रिवेंद्र सिंह रावत को बधाई दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों का उनके आवास पर सुबह से ही तांता लगा रहा। इसके पश्चता जोगीवाला रिंग रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, महामंत्री सतेंद्र नेगी, अनिल गोयल, राजेश शर्मा, शमशेर सिंह पुंडीर, भाजयुमो पूर्व महानगर अध्यक्ष रंजीत भंडारी, भाजयुमों पूर्व महानगर महामंत्री राजेश रावत, स्थानीय पार्षद रवि गुसाई, शैलेन्द्र गुसाई, जयेंद्र थपलियाल, अनिल डबराल आदि मौजूद रहे।