उत्तराखंड

मेयर गामा ने सड़कों की सफाई करने के साथ ही काटी झाड़ियां

मेयर गामा ने सड़कों की सफाई करने के साथ ही काटी झाड़ियां
देहरादून।
स्वच्छ वार्ड सुंदर दून अभियान के तहत मेयर श्री सुनील उनियाल गामा ने शाह नगर में वार्ड में सड़कों में झाड़ू लगाने के साथ ही झाड़ियों को भी काटा। वहीं क्षेत्रवासियों ने भी सफाई को लेकर श्रमदान किया। इस दौरान फ्रेंड्स एनक्लेव विकास समिति ने मेयर सुनील उनियाल गामा का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर मेयर गामा ने लोगों की जन समस्याएं सुनी और मौके पर ही फोन के माध्यम से अधिकारियों को समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया। स्वच्छ वार्ड सुंदर दून अभियान दिन-ब-दिन अधिक मजबूती से आगे बढ़ रहा है। जिसके तहत मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी ने नगर निगम की टीम को साथ लेकर वार्ड संख्या 55, शाहनगर के क्षेत्रवासियों के साथ 2 घंटे श्रमदान कर क्षेत्र को अधिक स्वच्छ किया। कभी झाड़ी काटने वाली तलवार से अनावश्यक झाड़ियों को काटा, कभी सड़कों पर पड़े सूखे पत्तों को उठाकर ट्रैक्टर ट्रॉली में भरा, कभी क्षेत्र वासियों के संग मिलकर सड़कों पर झाड़ू लगाया और साथ ही साथ अन्य अलग-अलग स्थानों पर नागरिकों की जन समस्याओं को भी सुना। कुछ इस प्रकार से आज सुबह मेयर सुनील उनियाल गामा जी ने स्वच्छ वार्ड सुंदर दून अभियान को आगे बढ़ाया।

उन्होंने कहा कि यदि हम सब नागरिक दृढ़ इच्छाशक्ति से प्रयास करेंगे तो हम सभी मिलकर एक स्वच्छ देहरादून निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। स्वच्छता की क्रांति में सभी को अपनी आहुति डालनी होगी, ऐसा करके हम निश्चित रूप से देहरादून को भारत के सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ नगरों में से एक बना पाएंगे।

अभियान के मध्य में चाक शाह वार्ड के अंतर्गत फ्रेंड्स एनक्लेव में फ्रेंड्स एनक्लेव विकास समिति द्वारा माननीय मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया समिति वासियों ने माननीय मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी की स्वच्छता के प्रति समर्पित जनजागृति अभियान स्वच्छ वार्ड सुंदर दून अभियान की जमकर प्रशंसा की और ऐसे सामाजिक अभियानों को चलाने के लिए उनका धन्यवाद दिया। समिति सदस्य गणों ने कहा कि मेयर साहब के नेतृत्व में चलने वाले इस अभियान से देहरादून के निवासियों ने स्वच्छता की जागरूकता बढ़ी है और अपने आसपास की स्वच्छता को प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझकर अधिक जागरूक हो रहा है।

साथ ही साथ अभियान को चलाते हुए नागरिकों से मिले और उनके द्वारा बताई गई समस्याओं का भी त्वरित संबंधित अधिकारियों को फोन पर निर्देश देकर निपटारा किया।

इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद श्री राकेश पंडित, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना, श्री अनिल बेदी, सफाई निरीक्षक महिपाल सिंह, पुष्पा रौथाण, विश्वनाथ चौहान, लक्ष्मी काला, श्रीमती माया जोशी, श्री प्रशांत पंडित श्री सुनील तोमर, श्री अरुण कुमार, श्री तरुण पाल, श्री वीके वर्मा, श्री एसपी शर्मा, श्रीमती इंदु बडोनी, समिति के सदस्य गण, स्वच्छता ईंस्पेक्टर गण एवं पर्यावरण मित्र इत्यादि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button