उत्तराखंड
धामी सरकार ने पूर्व मुख्य सचिव ओमप्रकाश को मुख्य स्थानिक की कुर्सी से हटाया, 10 दिसम्बर को हुआ आदेश रखा गोपनीय, अब हुआ सार्वजनिक

देहरादून।
धामी सरकार ने पूर्व मुख्य सचिव ओमप्रकाश को मुख्य स्थानिक आयुक्त की कुर्सी से हटा दिया। 10 दिसंबर को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिए गए थे। लेकिन ये आदेश गोपनीय रखा गया। कार्मिक सचिव अरविंद ह्यांकी की ओर से 10 दिसंबर को जारी आदेश में कहा गया है कि शासन ने जनहित में आपको मुख्य स्थानिक आयुक्त के पदभार से अवमुक्त करने का निर्णय लिया गया है। बाकी शेष पदभार यथावत रहेंगे।
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जुलाई 2020 में 1987 बैच के उत्त्तराखण्ड कैडर के आईएएस ओमप्रकाश को मुख्य सचिव बनाया था। मुख्य स्थानिक आयुक्त पद से हटाने के बाद वरिष्ठतम आईएएस अधिकारी ओमप्रकाश के पास अब राजस्व परिषद के अध्यक्ष की ही जिम्मेदारी रह गयी है।