उत्तराखंड
कल धर्मनगरी हरिद्वार से बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा का शुभारंभ करेंगे जेपी नड्डा, जाने उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम
![](https://janjantakkhabar.com/wp-content/uploads/2021/12/images-39-452x470.jpeg)
देहरादून।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल दिन में 11:10 पर हेलीकॉप्टर से दिल्ली से हरिद्वार के लिए होंगे रवाना,
12:15 बजे पहुंचेंगे पंतदीप मैदान हेलीपैड हरिद्वार,
12:30 से 1:30 तक विजय संकल्प यात्रा में लेंगे हिस्सा,
इस दौरान एक बड़ी जनसभा को भी करेंगे संबोधित,
1:30 से 2:50 तक करेंगे रोड शो। पंतदीप मैदान से शिवमूर्ति चौराहे तक होगी पदयात्रा,
3:00 बजे हरिद्वार से दिल्ली के लिए होंगे रवाना।