उत्तराखंड
आईएएस अफसरों के विभागों में हुआ फेरबदल, देखे आदेश

- आईएएस अफसरों के विभागों में हुआ फेरबदल, देखे आदेश
देहरादून। उत्तराखंड शासन में तीन आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल हुआ है।
दिलीप जावलकर बने मुख्य निर्वाचन अधिकारी।
आईएएस सौजन्या के रिलीव होने के बाद लिया गया फैसला।
दिलीप जावलकर के पास वित्त समेत पुराने विभाग रहेंगे।
शैलेष बगौली को आईटी और विज्ञान प्रोधोगिकी का अतिरिक्त चार्ज।