उत्तराखंड के राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन बड़ी, आदेश जारी
![](https://janjantakkhabar.com/wp-content/uploads/2021/12/images-38-608x470.jpeg)
उत्तराखंड के राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन बड़ी, आदेश जारी
देहरादून-
विधानसभा चुनाव 2022 की नजदीकियों के बीच अब प्रदेश की धामी सरकार ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को पेंशन बढ़ोतरी का तोहफा दिया है। इसके तहत ऐसे राज्य आंदोलनकारी जो उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान 7 दिनो तक जेल में रहे या राज्य आंदोलन के दौरान घायल हुए उनके पेंशन में 1000 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है । जिसका शासनादेश भी जारी हो चुका है । वहीं दूसरे शासनादेश में सक्रिय राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन 3100 से बढ़कर 4500 कर दी गयी है।
राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन बढ़ोतरी को लेकर जारी आदेश के तहत अब सक्रिय आंदोलनकारियों की पेंशन 3100 से बढ़कर 4500 कर दी गयी है। वहीं अब राज्य आंदोलन के दौरान 7 दिनों तक जेल में रहने वाले राज्य आंदोलनकारी या राज्य आंदोलन के दौरान घायल हुए राज्य आंदोलनकारियों को सरकार 5000 रुपए के बजाए अब 6000 रुपए पेंशन मिलेगी। राज्य आंदोलन मंच के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने कहा कि पेंशन बढ़ोतरी का आदेश होना राज्य आंदोलनकारियों के लिए राहत की बात है।