उत्तराखंड

कर्जदार कंपनी का एडवाइजर करने जा रहा था आत्महत्या, इस थाने की पुलिस ने बचायी जान

कर्जदार कंपनी का एडवाइजर करने जा रहा था आत्महत्या, इस थाने की टीम ने बचायी जान

देहरादून।
देहरादून में एक कर्जदार कंपनी के एडवाइजर की ओर से आत्महत्या करने की तैयारी की गई। उससे पहले रायवाला पुलिस और एसओजी की टीम ने उक्त कर्जदार की तलाश कर उससे आत्महत्या करने से रोक लिया। जिससे उसकी जान बच गयी। आज थाना रायवाला पर शिकायतकर्ता संजय कुमार बर्तवाल ने सुबह 11.30 बजे थाने पर आकर सूचना दी कि उनके भाई ललित मोहन बर्तवाल सुबह बजे घर से बिना बताये कहीं चले गये है। जो कि कंपनी में कर्ज के चलते बहुत परेशान थे। शायद आत्महत्या कर सकते हैं।ऐसे में थानाध्यक्ष भुवनचंद पुजारी ने तत्काल एसओजी ग्रामीण में नियुक्त नवनीत नेगी से संपर्क किया। नवनीत नेगी(एसओजी) ने उक्त व्यकित की लोकेशन ट्रैक की। लोकेशन थाना रायवाला से 38 किमी दूर थाना रानीपोखरी के क्षेत्र में नरेन्द्रनगर जाने वाली सड़क के पास मिली।थानाध्यक्ष रायवाला ने रानीपोखरी थाने से संपर्क कर उक्त व्यक्ति की तलाश करने का अनुरोध किया। थानाध्यक्ष रायवाला के अनुऱोध पर थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा तत्काल मय फोर्स के बतायी गयी लोकेशन पर पंहुचे, तो पाया कि उक्त व्यक्ति एक पेड पर रस्सी का फंदा लगाकर फांसी लगाने का प्रयास कर रहा है ।पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त व्यक्ति को रोक लिया गया।उक्त व्यक्ति को समझाबुझा कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया । जिस पर परिजनों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया गया और पुलिस की कार्यशैली व तत्परता की भी प्रशंसा की गयी।

पूछताछ विवरण
उक्त व्यक्ति ललित मोहन बर्तवाल से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि वह एक नित्यंतानिधि कंपनी में पिछले 04 वर्षों से एडवाइजर का कार्य करता है। यह कंपनी संजय सिंह पयाल द्वारा खोली गयी है । कंपनी पर 30-35 लाख का कर्ज होने के कारण लोगों द्वारा बार-बार अपने पैसे वापस करने हेतु परेशान किया जा रहा था । जिससे परेशान होकर वह आत्महत्या करने के लिये घर से निकला था।

पुलिस टीम
01- थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चंद पुजारी
02- उ0नि0 नीरज त्यागी
03- का0 1185 नवनीत नेगी (एसओजी ग्रामीण)
04- का0 787 दिनेश महर
05- का0 606 कुलदीप सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button