उत्तराखंड
देहरादून में अखिल गढ़वाल सभा के चुनाव के लिए शुरू हुई वोटिंग, मेयर गामा ने भी डाला वोट

देहरादून में अखिल गढ़वाल सभा के चुनाव के लिए शुरू हुई वोटिंग, मेयर गामा ने भी डाला वोट
देहरादून।
देहरादून की प्रतिष्ठित संस्था अखिल गढ़वाल सभा के चुनाव के लिए आज सुबह से वोटिंग शुरू हो गयी है। अध्यक्ष पद पर रोशन धस्माना व अम्बुज शर्मा के बीच मुकाबला है।
वहीं, मेयर सुनील उनियाल गामा ने अखिल गढ़वाल सभा कार्यकारिणी के वार्षिक चुनाव-2021 के अवसर पर गढ़वाल भवन,नेशविला रोड़ पहुँचकर मतदान कर चुनाव प्रक्रिया में प्रतिभाग किया।
उन्होंने कहा कि मैं,चुनाव में प्रत्याशी के रूप में प्रतिभाग कर रहे सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।
ये हैं मैदान में
अध्यक्ष
अम्बुज शर्मा, रोशन धस्माना
महासचिव
गजेंद्र भंडारी, मोहन बहुगुणा