बिना सूचना के प्रिंस चौक से हरिद्वार रोड जाने वाला रास्ता बंद

बिना सूचना के प्रिंस चौक से हरिद्वार रोड जाने वाला रास्ता
देहरादून. स्मार्ट सिटी के शहर में अभी भी काम चल रहे हैं। आए दिन रास्ते को बंद कर दिया जाता है, लेकिन रास्ता बंद करने की सार्वजिक सूचना एक दिन पहले नहीं दी जाती है। इसी क्रम में हरिद्वार रोड में चल रहे कामों के चलते प्रिंस चौक पर बेरियर लगा दिया गया। इस वजह से तमाम वाहन त्यागी रोड से होते हुए गए।
प्रिंस चौक से हरिद्वार की तरफ चेंबर बनाने का काम चल रहा है। यहां पर बरसात में पानी भरता है। इसलिए पाइप डालकर चेंबर डाले जा रहे हैं। चेंबर डालने के लिए सोमवार सुबह से ही बेरियर लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया। जिसके बाद चेंबर बनाने का काम शुरू हुआ। रास्ता बंद करने की सार्वजनिक सूचना स्मार्ट सिटी प्रबंधन की ओर से नहीं दी गई। ऐसे हरिद्वार रोड से प्रिंस चौक जाने वाले लोगों को आगे रास्ता बंद देख दूसरे रास्तों का इस्तेमाल करना पड़ा। स्मार्ट सिटी परियोजना अधिकारी परवीन कुश का कहना है कि हरिद्वारा रोड में जलभराव के चलते यहां पर पाइप डालकर चेंबर बनाने का काम शुरू किया गया है। इसलिए रास्ता बंद करना पड़ा। मंगलवार सुबह काम पूरा होने के बाद रास्ता खुल जाएगा।