ये कैसा ट्रैफिक प्लान कि धर्मपुर से प्रेमनगर तक आने में लगे साढ़े चार घंटे
![](https://janjantakkhabar.com/wp-content/uploads/2021/12/20211210_191355-780x470.jpg)
देहरादून।
आईएमए पासिंग आउट परेड और राष्ट्रपति के देहरादून पहुंचने के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से बने यातायात रूट डायवर्ट के तहत शहर में कई लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ी। खास बात है कि पुलिस की इस ट्रैफिक प्लान के चलते धर्मपुर से प्रेमनगर आने के लिए करीब साढे चार घंटे लगे तो वही किसी को जोगीवाला से बल्लूपुर आने के लिए 3 घंटे लगे। जबकि ये दूरी मात्र एक से आधे धंटे के बीच है। शहर में प्रेमनगर से घंटाघर और घंटाघर से प्रेमनगर जाने के लिए लोगों को काफी लंबी दूरी नापनी पड़ी। इस दौरान तमाम गाड़ियां शिमला बायपास में कतार में लग गई। यहां काफी देर तक जाम लगा रहा। इस दौरान जाम में तमाम छोटे बच्चे थे, जो काफी परेशान रहे। वहीं काफी लोग परेशान हुए। शिमला बाईपास में जाम के बीच फंसे कई लोगों को शादी में जाना था। किसी को किसी अन्य कार्यक्रम में जाना था। ऐसे में लोग खासा परेशान हुए। वही पण्डितवाड़ी रोड में तमाम गाड़ियों की लाइन लगने के बाद पुलिसकर्मियों ने लोगों को वापस शिमला बायपास रोड भेजा। इसके चलते लोग काफी परेशान रहे। कुल मिलाकर घंटाघर से बल्लूपुर चौक, बल्लूपुर चौक से पंडितवाड़ी, पंडितवाणी से बल्लीवाला चौक, यहां से जीएमएस रोड और जीएमएस रोड से शिमला बायपास रोड में लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जगह-जगह जाम के चलते लोगों को पुलिस कर्मियों के साथ बहस भी करनी पड़ी।