आईएमए में पासिंग आउट परेड 11 दिसंबर को ही होगी, शोक के चलते मल्टी एक्टिीविटी व लाइट एंड साउंड शो को किया रद्द
देहरादून । भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में पासिंग आउट परेड शनिवार 11 दिसंबर को ही होगी। सेना मुख्यालय से दिशा—निर्देश मिलने के बाद अकादमी प्रबंधन ने गुरुवार शाम को यह जानकारी दी है। बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बतौर निरीक्षण अधिकारी पीओपी में शिरकत कर पासिंग आउट बैच के कैडेटों को संबोधित करेंगे। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे के भी उनके साथ आने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के निधन के आलावा अन्य जवानों के निधन को देखते हुए शेड्यूल में पूर्व निर्धारित मल्टी एक्टिीविटी डिस्पले व लाइट एवं साउंड शो को राष्ट्रीय शोक के चलते रद्द कर दिया गया है। पासिंग आउट परेड में देश—विदेश के 387 जेंटलमैन कैडेट शिरकत करेंगे। इनमें से 319 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिलेंगे। जबकि आठ मित्र देशों अफगानिस्तान, भूटान, श्रीलंका, नेपाल, मालद्वीव, म्यांमार, तंजानिया व तुर्किमेनिस्तान की सेना को 68 युवा सैन्य अधिकारी मिलेंगे। बता दे कि तमिलनाडु के कुन्नूर में एयरफोर्स के एमआई-17 वी फाइव हेलीकाप्टर के क्रैश होने के कारण चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना व वायुसेना के 13 अधिकारियों व जवानों का निधन हो गया था। जबकि ग्यारह दिसंबर को होने वाली पासिंग आउट परेड में राष्ट्रपति के साथ सीडीएस जनरल रावत को भी शिरकत करनी थी।भारतीय सैन्य अकादमी की जनसंपर्क अधिकारी ले. कर्नल हिमानी पंत ने बताया कि पासिंग आउट परेड ग्यारह दिसंबर को ही होगी। राष्ट्रपति बतौर निरीक्षण अधिकारी पीओपी में शिरकत करेंगे। इतना जरूर कि शेड्यूल में पूर्व में शामिल कुछ कार्यक्रम रद्द किए गए हैं।