सीडीएस जनरल बिपिन रावत को कल 9 दिसंबर को श्रद्धांजलि देंगे देहरादून के अधिवक्ता

देहरादून।
सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के अलावा अन्य सैन्य अधिकारी के निधन पर देहरादून बार एसोसिएशन ने कल 9 दिसंबर को विधि भवन में शोक सभा का आयोजन किया गया है। इस दौरान सभी को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
देहरादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने बताया कि हमारे जनरल बिपिन रावत,”जो को भारत के पहले और वर्तमान रक्षा प्रमुख या चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) थे। आज दोपहर तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में उनका हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उक्त दुर्घटना में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी (मधुलिका रावत समेत 11 सैन्यकर्मियों का निधन हो गया। जनरल बिपिन रावत हमारे देश के सैन्य अफसर एक उत्कृष्ट सैनिक थे।वउन्होंने हमारे सशस्त्र बलों और सुरक्षा तंत्र के आधुनिकीकरण में बेहतरीन योगदान दिया। जनरल बिपिन रावत के निधन से सम्पूर्ण भारतवर्ष मे शोक व्याप्त है। उनके इस आकस्मिक निधन पर देहरादून बार एसोसिएशन शोक प्रकट करती है। कल 9 दिसंबर को विधि भवन में दोपहर 12 बजे बिपिन रावत के आकस्मिक निधन पर उनको भावभिनी श्रधांजलि अर्पित करने हेतु शोक सभा रखी गयी हैं।