उत्तराखंड
सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर देहरादून के कांग्रेस महानगर अध्यक्ष हुए काफी दुखी
देहरादून।
सेना के वरिष्ठ रक्षाधिकारियों को लेकर जा रहा सेना का हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस दौरान सीडीएस जरनल बिपिन रावत और उनकी पत्नी का भी निधन हो गया। इसको लेकर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के निधन पर काफी गहरा शोक जताया है। लालचन्द ने कहा कि में काफी दुखी हूं। उन्होंने कहा कि इतने बड़े सेना के अफसर का देहांत होने पर दिल में काफी दर्द है। साथ ही सेना के अन्य अफसरों को उनके निधन पर नमन करता हूँ।