उत्तरकाशी में कोरोना पर हुई चित्रकला प्रतियोगिता में मानसी रही अव्वल
उत्तरकाशी।
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी व इंडसइंड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में कारेाना से बचाव, संतुलित आहार एवं पर्यावरण विषय पर एक चित्रकाला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कक्षा दसवीं की छात्रा मानसी ने प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल किया।
मंगलवार को राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता का शुभारंभ रेडक्रॉस के चेयरमैन माधव प्रसाद जोशी ने किया। कोरोना से बचाव, संतुलित आहार तथा पर्यावरण विषय पर आधारित इस प्रतियोगिता में ज्ञानसू मैणागाड स्थित प्राथमिक विद्यालय नवीन, राउप्रावि तथा राकउमा विद्यालय के 37 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें कक्षा 10वीं की छात्रा मानसी प्रथम, मुस्कान शाही द्वितीय और मुस्कान नेगी तृतीय स्थान पर रही। जिनको आयोजक मंडल की ओर से ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रेडक्रॉस के वरिष्ठ सदस्य उमेश प्रसाद बहुगुणा ने प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को 1100 रुपये मिष्ठान वितरण के लिए विद्यालय को भेंट की। वहीं सभी बच्चों को पर्यावरण संरक्षण और कोविड-19 की तीसरी लहर से बचने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर रेडक्रॉस समिति की ओर से सभी बच्चों को मास्क, सेनेटाइजर, बिस्कुट और टॉफी आदि वितरित की गई।
इस मौके पर प्रधानाध्यापिका किरन खंडूरी, इंडसइंड के प्रबंधक रविन्द्र चौहान, रेडक्रॉस के सचिव सुशील डिमरी, कोषाध्यक्ष आकाश भट्ट, सर्व इंस्ट्रक्टर आदेश नौटियाल, सहायक प्रबंधक योगित नौटियाल, अध्यापिका संगीता, मीना आर्या, ममता जोशी, सुनीता पंवार, दिलप्रीत और ममता राणा मौजूद रहीं।