कार्रवाई: देहरादून में मिल्क, पनीर, मसाला और आटा की सेंपलिंग, जांच के लिए लेब में भेजा
देहरादून।
देहरादून में खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण विभाग की ओर से मंगलवार को आटा, मिल्क, पनीर, मसाला आदि की सेंपलिंग की गई। सैंपल लेने के बाद उन्हें जांच के लिए रुद्रपुर स्थित प्रयोगशाला में भेज दिया।
जिला अभिहित अधिकारी देहरादून पीसी जोशी ने बताया की दैनिक उपयोग खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता सुनिश्चित किए जाने के लिए विभाग की टीम विशेषकर मिल्क एवं मिल्क प्रोडक्ट ऑयल मसाला एवं आटा मैदा आदि निर्माताओं होलसेल एवं डिस्ट्रीब्यूटर के प्रतिष्ठानों में सेंपलिंग की कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है। मंगलवार को विभागीय टीम द्वारा मिल्क, पनीर,मसाला, आटा सहित 10 नमूने निर्माण इकाइयों से जांच हेतु रुद्रपुर प्रयोगशाला भेजें गए है। फूड सैंपलिंग कार्य प्रभावी एवं पारदर्शिता पूर्ण किए जाने के निर्देश उपायुक्त गढ़वाल मंडल श्री राजेंद्र सिंह रावत द्वारा आज खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की बैठक में दिए गए हैं। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को सेंपलिंग कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया।