7 दिसंबर से हाउस टैक्स जमा करने के कैंप, जानिए किन किन इलाकों में लगेंगे कैंप
देहरादून।
हाउस टैक्स से आने वाले राजस्व को बढ़ाने के लिए कल मंगलवार यानी 7 दिसम्बर से वार्डों में हाउस टैक्स जमा करने के कैम्प लगने शुरू होंगे। इसके तहत नगर निगम की टीम वार्ड में कैम्प लगाकर हाउस टैक्स जमा करेगी। अभी 9 जगह कैम्प लगेंगे।
निगम की ओर से हाल ही में हाउस टैक्स में 20 फीसदी की छूट देने को अंतिम तिथि 31 दिसंबर तय की गई है। ऐसे में नगर निगम ने जनता की सहूलियत के लिए तय किया है कि मोहल्लों में जाकर हाउस टैक्स के कैम्प लगाएं जाएंगे। इसके लिए निगम टीम वार्ड में आएगी और कैम्प लगाकर टैक्स लेगी। इससे जनता को नगर निगम के दफ्तर में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जानकारी के मुताबिक आगामी 7 दिसंबर को दून विहार राधा कृष्ण मंदिर, 9 दिसंबर को शिव मंदिर सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, 10 को लक्ष्मी नारायण मंदिर करनपुर, 13 को कालूमल धरमशाला राजा रोड, 14 को उत्तरांचल इलेक्ट्रॉनिक माजरा, 15 तारीख को पार्षद कार्यालय कारगी चौक, 16 को पार्षद कार्यालय ओमकर रोड और 17 दिसंबर को जीएमएस रोड इंजीनियर्स एनक्लेव में कैंप लगाया जाएगा। इसके अलावा नगर निगम की ओर से यह सुविधा दी गई है कि लोग पीओएस मशीन के माध्यम से भी हाउस टैक्स जमा कर सकते हैं।