उत्तराखंड
सीएम धामी ने आम आदमी की तरह ठेले पर खाया राजमा चावल
रुद्रपुर।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ठेले में आम आदमी की तरह खड़े होकर राजमा चावल का स्वाद लिया। इस दौरान सीएम खाना खाते हुए काफी खुश दिखे। बताते चले कि विधायक और युवा नेता रहते हुए सीएम इसी ठेले में राजमा चावल खाने आते थे। आज उसी ठेले में सीएम बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी जा पहुंचे और राजमा चावल का स्वाद चखा। इस दौरान उनके साथ प्रभारी मंत्री यतीश्वरानंद आदि मौजूद रहे।