सीएम धामी ने पौड़ी में 100 करोड़ की योजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास के साथ की कई घोषणा
पौड़ी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी में 100 करोड की योजना का लोकार्पण और शिलान्यास करने के साथ ही कई घोषणाएं की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नवीन जिलाधिकारी कार्यालय का उद्घाटन भी किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के लगे स्टॉल का भ्रमण किया। इस दौरान महालक्ष्मी किट का वितरण किया और विभिन्न स्वयं सहायता समूह से जुड़े सीएलएफ को 5 -5 लाख के चेक वितरित किए।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बीते चार महीनों में प्रदेश सरकार ने 500 से ज्यादा घोषणाएं की है और अधिकतर के शासनादेश जारी हो गए हैं।
मुख्यमंत्री ने की ये घोषणा, पड़े
रामलीला मैदान में संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद के कालागढ़ क्षेत्र के लिए एक एंबुलेंस देने तथा श्रीनगर में पानी के मीटर लगाने वाले लोगों को जल जीवन मिशन के तहत 20 हजार लीटर पानी फ्री में देने , कोटद्वार में डायलिसिस सेंटर का नाम स्वर्गीय श्रीमती सरोजिनी देवी के नाम पर रखने की घोषणा की। उन्होंने पौड़ी नगर को हेली सेवा से जोड़ने के लिए काम करने की बात कही।