उत्तराखंड
देहरादून में पीएम मोदी की रैली की तैयारी में जुटी भाजपा, 50 हजार की भीड़ जुटाने का दावा
देहरादून।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 4 दिसंबर को प्रस्तावित परेड ग्राउंड में रैली को लेकर भाजपा महानगर ने 50 हजार लोगों की भीड़ जुटाने का का दावा किया है। इसके चलते भाजपा महानगर की ओर से हर वार्ड और बूथ में बैठकें की जा रही हैं। इस मामले में भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर लगातार बैठकर चल रही हैं। कार्यकर्ताओं को कहा जा रहा है कि अपने क्षेत्रों से लोगों को पीएम मोदी की रैली में लाया जाए। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा महानगर की ओर से प्रधानमंत्री की रैली के लिए 50 हजार लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। वही भाजपा युवा मोर्चा की ओर से मंगलवार को शहर में इस रैली को लेकर प्रचार प्रसार किया गया। घंटाघर और उसके आसपास क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं ने प्रचार प्रसार अभियान चलाया।