उत्तराखंड
उत्तराखंड में बढ़ने लगे कोरोना मरीज, सीएम आज लेंगे समीक्षा बैठक
देहरादून।
उत्तराखंड में कोरोना के मरीज फिर से बढ़ने लगे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री अफसरों के साथ आज समीक्षा बैठक करेंगे।
हाल में राज्य में कोरोना के मामले बड़े हैं। बीते 24 घंटे में ही 36 नए मामले सामने आए हैं। जनपद पौड़ी में ही अब तक सबसे अधिक 17 मामले आ चुके हैं। प्रदेश में कुल 176 संक्रमित मरीजो का इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3 लाख 44 हजार 219 तक पहुंच चुका है। वहीं एक्सपर्ट कमेटी भी तत्काल कड़े कदम उठाने की सिफारिश कर चुकी है।