उत्तराखंड

मेयर गामा इस कार्यकम में बोले शहर का अच्छा विकास होगा

देहरादून।


मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। बड़ी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट लगने से लोगों को शाम ढलते ही आवाजाही में होने वाली तमाम तरह की परेशानियों से भी निजात मिल रही है। जिन क्षेत्रों में अब तक स्ट्रीट लाइट लगनी बाकी है, वहां भी जल्द से जल्द कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा नगर निगम क्षेत्र में लगातार विभिन्न विकास कार्यों को किया जा रहा है।

आदर्श विकास समिति और वीरभूमि फाउंडेशन की ओर से मेयर सुनील उनियाल गामा द्वारा किए गए विकास कार्यों को लेकर अंबावती दून वैली इंटर कॉलेज पंडितवाड़ी में उनके सम्मान में रविवार शाम एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि देहरादून की आम जनता, पार्षदों समेत अन्य जनप्रतिनिधियों और नगर निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों के सहयोग से नगर निगम क्षेत्र में तमाम विकास कार्य किए जा रहे हैं। जिसका सीधा फायदा जनता को मिल भी रहा है।
वीरभूमि फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश रावत ने कहा कि मेयर सुनील उनियाल गामा के विशेष प्रयासों से पंडितवाड़ी क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम, पंडितवाड़ी से लेकर बल्लूपुर फ्लाईओवर तक स्ट्रीट लाइटें और प्रेमनगर चाय बागान वाली सड़क पर स्ट्रीट लाइट लगाई गई हैं। इसके अलावा भी पंडितवाड़ी और आसपास के क्षेत्रों में मेयर ने विभिन्न विकास कार्य कराए हैं। जिस पर फाउंडेशन और समिति स्थानीय लोगों की तरफ से मेयर का आभार जताती है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उद्योगपति सुनील उनियाल, कार्यक्रम अध्यक्ष एसएस रावत अंबावती दून वैली इंटर कॉलेज पंडितवाड़ी प्रबंध समिति के संयोजक समिति के सदस्य एवं पूर्व कोषाध्यक्ष सुनील बिष्ट पार्षद अंकित अग्रवाल पार्षद मीरा पार्षद योगेंद्र नेगी पूर्व पार्षद अंजू बिष्ट बोर्ड उपाध्यक्ष विनोद पवार अनिल डबराल अनिल नौटियाल आशीष गुसाईं कर्नल मदन मोहन चौबे प्रमोद सेन सिंह चौहान दीपक विक्रम सिंह तरियाल देवेंद्र ओसवाल प्रमोद बड़थ्वाल आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button