अच्छी खबर: धर्मपुर विधानसभा में 450 करोड़ के बजट से होने वाले कामों का भी पीएम मोदी कर सकते हैं शिलान्यास

देहरादून।
धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में मोथरोवाला समेत पांच वार्डों में विकास के कई काम शुरू होने वाले हैं। इन वार्डों में सड़क, सीवर लाइन, पेयजल के काम और ड्रेनेज सिस्टम से जुड़े सभी काम होंगे। जानकारी के मुताबिक आगामी चार दिसम्बर को उत्तराखंड दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी इन कामों का भी शिलान्यास भी कर सकते हैं। बताया गया है कि अगले महीने से ही एडीबी की ओर से इन सभी पांच वार्डों में काम शुरू कर दिया जाएगा।
धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने बताया कि उनकी विधानसभा क्षेत्र के विद्या विहार वार्ड, देहराखास बंजारावाला, मोथरोवाला और केदारपुरम वार्ड में 450 करोड़ के बजट से विकास के कई काम होने हैं। जिसमें इन वार्डों में सीवर लाइन बिछाई जाएगी। पेयजल के काम होंगे। नालियों का निर्माण किया जाएगा। साथ ही सड़कें बनाई जाएंगी। खास बात यह है कि इन वार्डो में 5 साल तक रखरखाव का जिम्मा भी एडीबी के पास रहेगा। बताया कि अगले महीने से काम शुरू करा दिए जाएंगे। धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने बताया कि इन वार्डों में 450 करोड़ के बजट से होने वाले कामों का भी शिलान्यास आगामी उत्तराखंड दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं।