खलंगा मेले के कार्यक्रम में दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
देहरादून।
बलभद्र खलंगा विकास की ओर से 47 वाँ खलंगा मेला का शुभारंभ शनिवार को हुआ। इस बार मेले के जरिए स्वास्थ्य जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस दौरान साईकिल रैली निकाली गई। यह रैली खलंगा युद्ध स्मारक सहस्त्र धारा से प्रारंभ होकर खलंगा युद्ध कीर्ति स्तंभ नालापानी में समाप्त हुई।
सर्वप्रथम खलंगा विकास समिति के अध्यक्ष दीपक बोहराजी एवं गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापाजी ने वीर सेनानायक कुँवर बलभद्र के समारक पर पुष्पगुच्छ चढा़कर श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात हरी झण्डी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। इस साईकिल रैली का नेतृत्व कर्नल अनिल गुरूंग एवं कप्तान गोपाल राना ने किया। ऐतिहासिक भव्य “47 वें खलंगा मेला 2021 ” के पूर्व दिवस में ” चन्द्रयानी मंदिर नाला पानी देहरादून में ” यज्ञ , पूजन एवं विशाल भण्डारे का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति किया गया । समिति के अध्यक्ष दीपक बोहरा ने अवगत कराया कि नाला पानी पर्वतीय श्रृंखला के सबसे ऊंचे शिखर जिस पर कभी सेनानायक वीर बलभद्र थापा एवं उनके वीर सैनिकों का सुदृढ़ ” खलंगा किला आज भी गर्व से मस्तक उठाए खड़ा है। सन 1814 में गोर्खाली तथा उत्तर भारत के गढ़वाली एवं कुमाऊंनी और स्थानीय लोग लगभग 600 वीर, वीरांगनाओं , योद्धाओं ने सेनापति बलभद्र थापा के नेतृत्व में अदम्य साहस का परिचय देते हुए तीन बार अंग्रेजों के आक्रमण को पूरी तरह विफल कर दिया था। प्रभा शाह ने बताया कि वीर सेनानायक बलभद्र थापा एवं उनके वीर सैनिक इस चंद्रयानी मंदिर में प्रतिदिन पूजा अर्चना किया करते थे।
आज इस आयोजन में उपाध्यक्ष बीनू गुरूंग, सहसचिव विनित भुषाल, कोषाध्यक्ष शशिकांत शाही, एडवोकेट एलबीगुरूंग, किशन पँवार ,कर्नल सी०बी०थापा, पूर्व अध्यक्ष श्री राम सिंह थापा , कर्नल डी०एस०खड़का, कर्नल एसएमशाही , दीपक कार्की , कपिल. बोहरा शमशेर थापा , शेरजंग राना,डी०एस,भंडारी ,सरोज गुरूंग ,नीरा थापा, पूजा सुब्बा कमला थापा,सुनीता क्षेत्री आदि मौजूद रहे।