नवादा वार्ड में लोगों ने विद्युत से जुड़ी समस्या अधिकारियों के समक्ष रखी

fनवादा वार्ड में लोगों ने विद्युत से जुड़ी समस्या अधिकारियों के समक्ष रखी
देहरादून।
विद्युत निगम की ओर से आज शनिवार को नवादा पंचायत भवन में विद्युत समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान नवादा वार्ड की विभिन्न कॉलोनी से आए लोगों ने विद्युत से जुड़ी समस्या अधिकारियों के समक्ष रखी। इस मौके पर अधिकारियों की ओर से आश्वासन दिया गया कि समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा।
विद्युत निगम आराघर ग्रामीण और नवादा वार्ड के पार्षद सचिन थापा की ओर से नवादा वार्ड में बिजली से जूड़ी समस्याओं के लिए विद्युत समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। एसडीओ आराघर ग्रामीण केडी जोशी ने बताया कि पंचायत भवन में लगे शिविर के दौरान लो वोल्टेज, शिफ्टिंग पोल, सिंगलफेस, ट्रांसफॉर्मर क्षमता, सड़े पॉल बदलने की शिकायत कैम्प में आई है। एसडीओ आराघर ग्रामीण केडी जोशी ने बताया कि इन सभी समस्याओं के निर्धारण के लिए प्रस्ताव बनाकर ऊर्जा निगम मुख्यालय भेजा जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि जनता मीटर, बिल, पावर सप्लाई से जूड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए टॉल फ्री नंबर 1912 में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। वहीं नवादा वार्ड के पार्षद सचिन थापा ने बताया कि नवादा वार्ड में भूषा स्टोर, उत्तरांचल एनक्लेव, कृष्णा पुरम, विवेकानंद एनक्लेव, जंगल रोड, वन विहार, द्वारिकेश पुरम, प्रवेश विहार, मां नंदा देवी एनक्लेव, रूपनगर बद्रीपुर, देवलोक कॉलोनी, बद्री केदार एनक्लेव, तिलवाड़ी, सैनिक कॉलोनी, शलिन एनक्लेव के लोगों ने विद्युत से जुड़ी समस्याओं को सिर में रखा। वहीं पार्षद ने बताया कि एक दिन पहले बद्रीपुर क्षेत्र में कैंप लगाया गया था। जिसमें विद्युत से जुड़ी 27 दर्ज हुई थी। सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा। शिविर में अवर अभियंता अरुण बिजल्वाण, अवर अभियंता मीटर प्रीति कठैत, चमन, रंजीत, दीर्घ पाल सिंह नेगी,सिदार्थ थापा आदि मौजूद रहे।