Uncategorizedउत्तराखंड
कैनाल रोड संधोवाली में गुलदार ने बच्चे पर किया हमला

Hकैनाल रोड संधोवाली में गुलदार ने बच्चे पर किया हमला
देहरादून।
कैनाल रोड संधोवाली रिस्पना नदी मे गुलदार ने 12 वर्ष के बच्चे पर हमला कर दिया। लोगों के चीखने चिल्लाने पर गुलदार भाग गया। बुरी तरह से घायल बच्चे को 108 के माध्यम से दून हॉस्पिटल के जाया गया। बच्चा आईसीयू में भर्ती है। बच्चे का नाम निखिल है। उसके पिता शेर बहादुर हाल निवासी कंडोली है।
मोके पर जखन चौकी इंचार्ज विकेन्दर चौधरी, देहरादून रेंज के फारेस्ट कर्मचारी, निवर्तमान पार्षद कमल थापा, संजय नौटियाल आदि मोके पर है।